उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: घरेलू विवाद के चलते लेखपाल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - हरदोई पुलिस द्वारा लेखपाल के शव का हुआ पंचनामा

जिले में एक लेखपाल के अपनी पत्नी से विवाद पर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. घरेलू विवाद होने के कारण लेखपाल ने रविवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लेखपाल ने घरेलू विवाद को लेकर की आत्महत्या

By

Published : Jun 2, 2019, 6:22 PM IST

हरदोई:जिले के कोतवाली शहर इलाके के अश्योली गांव के रहने वाले प्रवीण सिंह का पत्नी से किसी बात पर विवाद हुआ था. विवाद के बाद पत्नी अपने मायके चली गईं. विवाद के चलते लेखपाल ने आत्महत्या कर ली. प्रवीण सिंह सदर तहसील में लेखपाल के पद पर विकासखंड टडियावां में तैनात थे.

लेखपाल ने घरेलू विवाद को लेकर की आत्महत्या

पति- पत्नी में विवाद को लेकर लेखपाल ने की आत्महत्या

  • लेखपाल प्रवीण सिंह शहर मोहल्ला लक्ष्मी पुरवा में रहते थे.
  • शनिवार को उनकी पत्नी प्रमिला सिंह से किसी बात पर विवाद हो गया था.
  • रविवार को जब लेखपाल अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो किराएदारों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया.
  • लेखपाल के बाहर न निकलने पर स्थानीय लोगों ने उनके परिजनों और पुलिस को मामले की सूचना दी.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस को प्रवीण सिंह का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला.
  • पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लेखपाल के आत्महत्या करने से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस बारे में सीओ सिटी विजय कुमार राणा का कहना है कि लेखपाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. उनके शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मृतक के पास से ऐसा कोई सुसाइड नोट पास से बरामद नहीं हुआ है. पूछताछ में पता चला है कि उनका अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी बात को लेकर उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामले की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी मामले की जांच पड़ताल जारी है.

-विजय कुमार राणा, सीओ सिटी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details