उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः ऑपरेशन कायाकल्प की हुई शुरुआत, प्राइमरी विद्यालयों में काम शुरू

यूपी के हरदोई जिले में ऑपरेशन कायाकल्प की शुरुआत कर दी गई है. शुरुआती तौर पर चार ब्लॉकों में काम किया जा रहा है. इससे बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों की सूरत बदल जाएगी.

प्राइमरी स्कूल
प्राइमरी स्कूल

By

Published : Jun 19, 2020, 10:27 PM IST

हरदोईः जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले तमाम ऐसे विद्यालय हैं जो जरूरी सुविधाओं से वंचित हैं. ऐसे में विद्यालयों को सुविधायुक्त बनाने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प की शुरुआत की गई है. जिले के चार विकासखंड में 14 मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके लिए प्रत्येक विकासखंड में अधिकारी नामित किए गए हैं. प्रत्येक अधिकारी रोजाना पांच विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे.

14 मूलभूत सुविधाओं पर होगा काम
परिषदीय विद्यालयों को संतृप्त कराने के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में जनपद के चार विकासखंड सुरसा, टडियावा, कछौना और संडीला को चयनित किया गया है. प्रेरणा ब्लॉक के रूप में स्थापित किए जाने वाले इन विकासखंड के उच्च एवं प्राथमिक विद्यालयों में 14 मूलभूत सुविधाओं से संबंधित कार्य कराए जाने हैं. ताकि विद्यालयों को संतृप्त किया जा सके और बच्चों को पढ़ाई में कोई असुविधा न हो. इसके लिए ऑपरेशन कायाकल्प अभियान के तौर पर चलाया जा रहा है.

कायाकल्प के तहत होंगे ये काम
इस ऑपरेशन के अंतर्गत शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल, बालक और बालिका के अलग शौचालय का निर्माण, टाइलीकरण, शौचालय में नल जल आपूर्ति, दिव्यांग सुलभ शौचालय, हैंड वाशिंग यूनिट, कक्ष की फर्श का टाइलीकारण, श्यामपट्ट, रसोईघर, विद्यालय की समुचित रंगाई पुताई, रैंप की रेलिंग, कक्ष में वायरिंग एवं विद्युत उपकरण तथा विद्यालय में विद्युत संयोजन सहित अन्य कार्यों को कराया जा रहा है.

इनको बनाया गया है नोडल अधिकारी
17 जून से प्रारंभ किए गए इन कार्यों को 30 जून तक पूर्ण कराया जाएगा. विकासखंड सुरसा के समस्त कार्यों के लिए जिलाधिकारी, टड़ियावां के लिए मुख्य विकास अधिकारी, कछौना के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी तथा विकासखंड संडीला के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है. यह नामित अधिकारी रोजाना अपने नामित विकासखंड में पांच-पांच विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे और निरीक्षण के दौरान हो रहे कार्यों का अवलोकन और सत्यापन करेंगे, ताकि बेहतर ढंग से इन कार्यों को कराया जा सके और परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मूलभूत सुविधाएं दिलाई जा सकें. इसके बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने विस्तृत जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details