उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: सई नदी के पुनरुद्धार का काम शुरू, डीएम ने लिया जायजा - up news

जिले के 11 विकास खंड से होकर 180 किलोमीटर की लंबाई लेते हुए गुजरने वाली पौराणिक सई नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए योगी सरकार ने निर्देश दिया. इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देशन में नदी को पुनर्जीवित करने का काम शुरू कर दिया गया है.

सई नदी के पुनरुद्धार का काम शुरू.

By

Published : Jun 9, 2019, 7:48 PM IST

हरदोई:वर्षों से उपेक्षा का शिकार सई नदी के पुनर्जीवित होने का कार्य हरदोई में शासन से आए निर्देश के बाद शुरू हो चुकी हैं. साथ ही भूगर्भ जल स्तर को बढ़ाने के लिए नदी के दोनों किनारों पर और बीच में जमा शिल्ड को हटाने का काम मनरेगा के मजदूर कर रहे हैं. डीएम और सीडीओ ने सई नदी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

जानकारी देते जिलाधिकारी पुलकित खरे.
  • सई नदी में नदी के दोनों किनारों पर मनरेगा के तहत सिल्ट हटाने का काम शुरू करवाया गया है.
  • सई नदी के पुनरुद्धार के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं.
  • अब नदी की सफाई के बाद वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा ताकि गिरते जल स्तर की समस्या को भी रोका जा सके.
  • पौराणिक सई नदी का वर्णन रामायण में भी मिलता है.
  • पिछले 20 वर्षों से यह नदी जो कभी ग्रामीण इलाके में लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित होती थी. अब नाले में तब्दील हो चुकी है.

मनरेगा के तहत सई नदी से शिल्ट हटाने का कार्य शुरू किया जा चुका है. जल्द ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही दोनों किनारों पर वृक्ष लगाए जाएंगे ताकि गिरते जल स्तर की समस्या से निपटा जा सके और जिन गांवों से होकर सई नदी गुजरती है. उन गांवों के लोगों को सिंचाई के लिए पानी मुहैया कराया जा सके. साथ ही पशु पक्षियों को भी पीने के लिए पानी मिल सके.
पुलकित खरे, जिलाधिकारी , हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details