हरदोई:यूपी के हरदोई में प्रसव पीड़ा से कराह रही एक महिला को आनन-फानन महिलाओं ने जिला अस्पताल में भर्ती कराकर एक इंसानियत की मिसाल पेश की है. दरअसल महिला अपनी बेटी का इलाज कराने आई थी इस दौरान अचानक महिला प्रसव पीड़ा से ग्रसित होकर बेहोश हो गई. जिसके बाद महिलाओं ने एंबुलेंस की प्रतीक्षा न करते हुए ऑटो से महिला को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया. .
महिलाओं ने दिखाई इंसानियत, प्रसूता को पहुंचाया अस्पताल - प्रसूता
कहने को तो केंद्र सरकार और यूपी सरकार ने महिला एंव बाल कल्याण के लिए कई योजनाए लागू की हैं. और गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने के लिए मातृत्व वंदना योजना भी चला रही है. फिर भी यूपी के हरदोई जिले में एक गर्भवती महिला पोषण पुनर्वास में डॉक्टर से जांच कराने गई थी तभी अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि महिला कुपोषित थी.
यूं तो केंद्र सरकार और यूपी सरकार ने महिला एंव बाल कल्याण के लिए कई योजनाए लागू की हैं. गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने के मातृत्व वंदना योजना चला रही है. फिर भी महिलाएं कुपोषित हैं. मामला हरदोई जिले के पोषण पुनर्वास केंद्र का है जहां बिलग्राम इलाके की अनुप्रिया नाम की महिला अपनी बेटी शिवानी के कुपोषित होने के चलते उसका इलाज कराने आई थी यहां गर्भवती अनुप्रिया की अचानक तबीयत बिगड़ गई.
पोषण पुनर्वास केंद्र में मौजूद महिलाओं ने इसकी सूचना ड्यूटी इंचार्ज शालिनी मिश्रा को दी जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात शालिनी मिश्रा और वार्ड में अपने बच्चों के इलाज कराने के लिए आई अन्य महिलाओं ने मिलकर महिला को उठाया और एंबुलेंस का इंतजार ना करते हुए ऑटो बुलाकर प्रसव पीड़ा से ग्रसित महिला को ऑटो से ले जाकर जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत में सुधार है. उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाने के इस काम से प्रसव पीड़िता को समय रहते इलाज मिल गया और उसकी जान बच गई महिलाओं के इस काम से कि लोग प्रशंसा कर रहे हैं