उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: बाइक टकराने पर महिलाओं ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल - Hardoi video viral

यूपी के हरदोई में दो महिलाओं ने बाइकसवार युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक की गलती महज इतनी थी कि उसकी बाइक महिलाओं से टकरा गई थी.

etv bharat
महिलाओं ने बाइक सवार की पिटाई.

By

Published : Jan 8, 2020, 4:48 PM IST

हरदोई: जिले के कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र स्थित प्रतापनगर चौराहे पर दो महिलाओं ने बाइक सवार युवक की पिटाई कर दी. दरअसल महिलाएं बाइक टच होने से आक्रोशित हो गई और उन्होंने पुलिस के सामने ही बाइकसवार की जमकर धुनाई की साथ ही उसके कपड़े भी फाड़ दिए. मौके पर मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

महिलाओं ने बाइक सवार की पिटाई की.
  • जिले के कोतवाली क्षेत्र स्थित बेनीगंज का मामला.
  • रोड पर जा रहे एक बाइक सवार युवक की बाइक महिलाओं से टकरा गई.
  • महिला इसी बात से आक्रोशित हो गई और युवक से लड़ने लगी.
  • वहीं महिलाओं ने युवक के कपड़े तक फाड़ डाले.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया, तब जाकर बाइक सवार युवक मौके से जा पाया.
  • मौके पर मौजूद युवक ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पुलिस का दावा है कि दोनों महिलाएं मां, बेटी हैं और स्थानीय थाना इलाके के झरोइया गांव के मजरा अउडाधार की रहने वाली हैं. पुलिस के मुताबिक बाइक सवार का पता लगाया जा रहा है.

पढ़ें:अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में लोगों ने किया प्रदर्शन

कोतवाली बेनीगंज के प्रतापनगर चौराहे पर मां बेटी जा रही थी, इस दौरान एक बाइक सवार की बाइक उनसे टच हो गई, जिसके बाद उन्होंने बाइक सवार के साथ अभद्रता की. बाइक सवार मौके से चला गया.यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में बाइक सवार की तलाश की जा रही है और बाइक सवार से संपर्क कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
नागेश मिश्रा, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details