हरदोई: जिले के कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र स्थित प्रतापनगर चौराहे पर दो महिलाओं ने बाइक सवार युवक की पिटाई कर दी. दरअसल महिलाएं बाइक टच होने से आक्रोशित हो गई और उन्होंने पुलिस के सामने ही बाइकसवार की जमकर धुनाई की साथ ही उसके कपड़े भी फाड़ दिए. मौके पर मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
- जिले के कोतवाली क्षेत्र स्थित बेनीगंज का मामला.
- रोड पर जा रहे एक बाइक सवार युवक की बाइक महिलाओं से टकरा गई.
- महिला इसी बात से आक्रोशित हो गई और युवक से लड़ने लगी.
- वहीं महिलाओं ने युवक के कपड़े तक फाड़ डाले.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया, तब जाकर बाइक सवार युवक मौके से जा पाया.
- मौके पर मौजूद युवक ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पुलिस का दावा है कि दोनों महिलाएं मां, बेटी हैं और स्थानीय थाना इलाके के झरोइया गांव के मजरा अउडाधार की रहने वाली हैं. पुलिस के मुताबिक बाइक सवार का पता लगाया जा रहा है.