हरदोई:जिले में आज भी तमाम गांव ऐसे हैं जो सरकारी कार्यदायी योजनाओं की जमीनी हकीकत से रूबरू करा रहे हैं. एक तरफ सरकार बेघरों को आवास दिलाने व देश को खुले में शौंच मुक्त करने का दावा पेश कर रही हैं, लेकिन जिले में एक ऐसा गांव है, जहां शौचालय न होने के चलते महिलाओं ने एक पहर का भोजन करना ही बंद कर दिया है. जिले के गुरगुज्जा गांव में मौजूद सैकड़ों महिलाएं सिर्फ इसी लिए दिन में खाना नहीं खाती हैं क्योंकि उनके घर शौचालय नहीं है.
हरदोई गुरगुज्जा गांव की स्थिति बेहद दयनीय है. यहां के अधिकांश लोगों को न ही शौचालय मिले हैं और न ही आवास. बात और भी चौंकाने वाली तब हो जाती है जब जब महिलाओं ने इस समस्या के चलते एक पहर का खाना ही त्याग दिया है. इससे साफ है कि इस गांव की तरफ आज तक किसी भी जिम्मेदार ने ध्यान देना जरूरी नहीं समझा. ग्रामीणों ने कई बार शौचालय के लिए आवेदन किया, लेकिन ग्राम प्रधान आज तक शौचालय मुहैया नहीं करा सके.
ये भी पढ़ें- हरदोई: कुम्हारों को नहीं मिल रहा योजना का लाभ, इस बार भी दिवाली अंधेरे में होने के आसार
दूसरी तरफ इन ग्रामीणों को आवासीय योजनाओं का भी सुख आज तक नहीं मिला. हजारों की आबादी वाले इस गांव में ज्यादातर ग्रामीण कच्चे और टूटे घरों में रहने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं इन ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इनसे आवास के नाम पर ढाई हजार रुपये भी लिए गए थे, लेकिन आज तक उन्हें आवास नहीं मिल सका. गुरगुज्जा गांव में सरकार की योजनाओं का किस तरह मजाक बनाया जा रहा है. ये आप देख और सुन सकते हैं.
इस मामले की शिकायत प्राप्त हुई है. एक टीम गठित कर मौजूद लाभार्थियों को चिन्हित किया जाएगा. ग्रामीणों को सुविधाओं व योजनाओं से लाभवान्वित किया जाएगा.
-गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट