उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: खांसी की जांच कराने गई महिला को क्वारन्टाइन सेंटर में डाला - हरदोई में क्वारन्टाइन सेंटर

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में खांसी की जांच कराने गई एक महिला को अस्पताल द्वारा क्वारन्टाइन वार्ड में रख दिया गया. वहीं महिला द्वारा हंगमा किए जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने इसका जायजा लिया और महिला को सेल्फ क्वारन्टाइन के लिए घर भेज दिया है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिला ने काटा हंगामा
क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिला ने काटा हंगामा

By

Published : Apr 2, 2020, 2:14 PM IST

हरदोई: जिला चिकित्सालय के पोषण पुनर्वास केंद्र को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील कर दिया गया है. यहां एक महिला ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद महिला को सेल्फ क्वारंटाइन के लिए घर भेज दिया गया है.

महिला का आरोप है कि वह 20 तारीख को अपने पति और चार बच्चों के साथ हरदोई आयी थी. तीन रोज पहले खुद और बच्चे के खांसी और जुकाम के बाद वह इमरजेंसी में दिखाने आयी. यहां डॉक्टरों ने दिल्ली से आना जानकर उसे और उसके बेटे को क्वारंटाइन सेंटर भिजवा दिया, जबकि उसके परिवार में सदस्यों को घर पर ही छोड़ दिया गया.

वहीं एक युवक 3 दिन पहले दिल्ली से अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ गांव लौटा. इसके बाद वह परिवार को गांव में छोड़कर जिला अस्पताल थर्मल स्क्रीनिंग कराने आया था. यहां उसे क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया. 3 दिन से सेंटर में मौजूद महिला ने जमकर हंगामा किया. स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली है.

इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेंद्र कुमार रावत के निर्देश पर महिला को सेल्फ क्वारंटाइन के लिए वार्ड से छुट्टी कराकर उसे घर भेज दिया गया है. साथ ही युवक को भी उसके घर होम क्वारंटाइन के लिए भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें-बस्ती के युवक को हुआ कोरोना, UP में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 117

ABOUT THE AUTHOR

...view details