उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में सो रही महिला की गला दबाकर हत्या - हरदोई में हत्या

हरदोई जिले में घर में सो रही महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है.

महिला की गला दबाकर हत्या.
महिला की गला दबाकर हत्या.

By

Published : Dec 4, 2020, 3:03 AM IST

हरदोई: जिले में घर में अकेली रह रही एक वृद्ध महिला की बुधवार गुरुवार को अज्ञात बदमाशों ने गलाकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर कई अहम सूराग मिले हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है. घटना जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र की है.

कोतवाली क्षेत्र के मलकापुर गांव निवासी 55 वर्षीय महिला राबिया अपने पति से अगल घर में अकेली रहती थी. उसकी एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि दूसरी बेटी घर के सामने दूसरे मकान में रहती है और बेटा बाहर रहता है. बुधवार रात में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. गुरुवार को सुबह जब उसकी बेटी घर की साफ-सफाई करने पहुंची, तो महिला का शव चारपाई पर पड़ा था.

सूचना पर शाहाबाद कोतवाल शिव शंकर सिंह मौके पर पहुंचे. वहीं घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स और अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details