हरदोईःजनपद में एक महिला की गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी ने महिला की पहचान छिपाने के लिए महिला का चेहरे को ईंट से कुचल दिया. वहीं महिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
खेत पर चारा लेने गई थी महिला
कोतवाली शाहबाद इलाके के नगला लोथू निवासी प्रेमचंद्र की पत्नी अनीता (35) बुधवार दोपहर खेत पर चारा लेने गई थी लेकिन महिला वापस नहीं लौटी. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने महिला को काफी तलाशा पर अनीता कहीं नहीं मिली. हालांकि गुरुवार सुबह नत्थू के खेत में महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला.
हत्या के बाद महिला का चेहरा कुचला
हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. महिला की हत्या गला घोंटकर की गई थी. वहीं पहचान छिपाने के लिए आरोपी ने महिला के चेहरे को ईंट से कुचल दिया था. हालांकि महिला की पहचान उसके कपड़ों से हुई. घटना की सूचना पर एएसपी पश्चिमी कपिल देव सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे गए. साक्ष्यों को इकट्ठा कर ने के लिए फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम ने मौके से खून और मिट्टी के सैंपल इकट्ठा किये.
गांव के ही लोगों पर हत्या के आरोप
पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतका के परिजन गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि अभी तक इस मामले में तहरीर नहीं मिली है. पुलिस का दावा है कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही हत्या की वारदात का खुलासा किया जाएगा.