हरदोई: महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सड़क से लेकर संसद तक बहस हो रही है, लेकिन इसके बावजूद भी महिला उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हरदोई में महिला के पति से बात कराने के बहाने गांव के एक युवक ने उसके साथ छेड़खानी की. महिला के विरोध करने और शोर मचाने पर युवक मौके से फरार हो गया. पीड़िता ने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.
हरदोई: पति से बात कराने के बहाने युवक ने की महिला से छेड़छाड़, मामला दर्ज - uttar pradesh news
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक महिला के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. जहां तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
महिला के साथ हुई छेड़खानी.
महिला के साथ छेड़खानी का मामला
- मामला हरदोई जिले के कोतवाली हरपालपुर इलाके का है.
- यहां एक महिला के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है.
- दरअसल महिला का आरोप है कि उसका पति बाहर नौकरी करता है.
- उसके पति ने गांव के एक युवक के पास फोन किया था कि वह उसके घर जाकर पत्नी से बात करा दे.
- इस पर युवक महिला के घर गया और उसके पति से बात कराने के बहाने महिला के साथ छेड़खानी करने लगा.
- जिसका महिला ने विरोध किया और शोर मचाया, इसी बीच मौका पाकर युवक फरार हो गया.
- पीड़ित महिला ने स्थानीय पुलिस से मामले की शिकायत की.
- पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कर लिया है.
- पुलिस का दावा है कि जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
महिला का पति बाहर नौकरी करता है. उसके पति ने घर जाकर पत्नी से बात कराने के लिए एक युवक से कहा था, जिसके बाद युवक ने विवाहित महिला से छेड़खानी की. इस मामले में महिला की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
- राकेश वशिष्ठ, सीओ, हरपालपुर