उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गरीब रथ एक्सप्रेस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म - हरदोई जीआरपी

बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. इसकी जानकारी होने पर टीटीई ने हरदोई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकवाई. जीआरपी की मदद से जच्चा और बच्चा को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों सकुशल हैं.

etv bharat
महिला ने बेटे को जन्म दिया.

By

Published : Dec 10, 2019, 10:40 AM IST

हरदोई:बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई और उसने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया. टीटीई ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रुकवाकर एंबुलेंस को सूचना दी. जीआरपी की मदद से एंबुलेंस से जच्चा और बच्चा को उपचार के लिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का उपचार चल रहा है.

महिला ने बेटे को जन्म दिया.


महिला ने ट्रेन में बच्चे को दिया जन्म

  • बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले पप्पू कुमार पत्नी सुधा के साथ दिल्ली जा रहे थे.
  • ट्रेन में सफर के दौरान उनकी पत्नी को अचानक प्रसव पीड़ा हुई.
  • ट्रेन में सवार अन्य महिलाओं की मदद से सुधा देवी ने एक बेटे को जन्म दिया.
  • टीटीई ने हरदोई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रुकवाया और इसकी सूचना 108 और जीआरपी को दी.
  • जच्चा और बच्चा दोनों को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज हो रहा है.

इसे भी पढ़ें:- आगरा: ट्रेनों पर पड़ी कोहरे की मार, कई ट्रेनें निरस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details