हरदोई:जनपद में संदिग्ध हालात में एक विवाहिता का शव फांसी पर लटकता मिला. मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर दहेज की खातिर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मायके पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हरदोई: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालात में फांसी पर लटकता मिला. परिजनों ने इसे दहेज हत्या का मामला बताया है.
संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत
क्या है पूरा मामला
- मामला थाना कोतवाली शहर इलाके के कसरावां गांव का है.
- एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में फांसी पर लटकते मिला.
- पिता आदेश ने बताया कि प्रिया की शादी उन्होंने 4 साल पहले की थी.
- शादी के बाद से आरोपी दहेज में 2 लाख रुपये की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करते थे.
- मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने पीट-पीटकर उनकी बेटी की हत्या कर दी.
संदिग्ध हालत में विवाहिता का शव फांसी पर लटकता मिला था. मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-विजय कुमार राणा, सीओ सिटी