उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप - संदिग्ध हालात में महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में संदिग्ध हालात में एक महिला फांसी के फंदे से झूलती मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौ

By

Published : Aug 16, 2019, 9:55 AM IST

हरदोई: मामला जिले के कोतवाली शहर इलाके के बहरा सौदागर मोहल्ले का है. यहां एक महिला फांसी के फंदे से झूलती मिली. महिला के मायके न जाने देने पर आत्महत्या की बात ससुरालीजनों की ओर से बताई गई. वहीं मायके पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज की खातिर हत्या का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने मायके पक्ष की तहरीर पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

जानकारी देते एसपी.
क्या है पूरा मामला-
  • मामला कोतवाली शहर इलाके के बहरा सौदागर मोहल्ले का है.
  • यहां अंशुल के घर में उसकी पत्नी अनामिका 32 का शव घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला.
  • परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • मृतका के पति ने बताया कि रक्षाबंधन पर अनामिका को मायके न जाने देने के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.
  • मृतका के परिजनों का कहना है उनकी बेटी की हत्या दहेज के कारण की गई है.
  • मृतका की मां, बहन और भाई ने दहेज में 10 लाख रुपये न देने पर हत्या का आरोप अंशुल, उसकी मां और पिता पर लगाया है.
  • मृतका के परिजनों ने मामले की लिखित तहरीर थाने में दी है.

मृतका का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. परिजनों ने रक्षाबंधन में ससुराल से मायके न जाने देने पर आत्महत्या की बात बताई थी. डीएम ऑफिस पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. उनकी तहरीर ले ली गई है और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details