उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा देख अस्पताल प्रशासन फरार - हरदोई में सिद्धार्थ अस्पताल

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक निजी नर्सिंग होम में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत हो गई. महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. अस्पताल का स्टाफ और संचालक मौके से फरार हो गए.

हरदोईः
हरदोईः

By

Published : Apr 4, 2021, 9:02 PM IST

हरदोईः जिले में रविवार को एक निजी नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत हो गई. इससे आक्रोशित होकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से महिला की मौत हुई है. वहीं, हंगामा देख अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. मामले की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है.

ये है मामला
हरदोई जिले के थाना टड़ियावां क्षेत्र के ग्राम भैंसरी निवासी शालू पत्नी विपिन गर्भवती थीं. प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने उसे बिलग्राम-सांडी मार्ग स्थित सिद्धार्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में दो यूनिट ब्लड के लिए 18 हजार रुपये लिए और ऑपरेशन किया गया. इसके बाद महिला ने बेटी को जन्म दिया. स्वास्थ्य कर्मियों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद स्वास्थ्य कर्मी ने तीन इंजेक्शन लगाए. इससे महिला के मुंह से ब्लड निकलने लगा. आनन-फानन में स्वास्थ्य कर्मियों ने एंबुलेंस बुलाकर उसे लखनऊ ले जाने की बात कही, लेकिन तब तक महिला ने दम तोड़ दिया. मौत से गुस्साए परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा होता देख अस्पताल संचालक और कर्मचारी मौके से फरार हो गए. काफी देर तक हंगामा होता रहा. सूचना पर राधा नगर चौकी प्रभारी विवेक वर्मा मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.साथ ही पूरे मामले की खबर स्वास्थ्य महकमे को दी, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे के अफसर पूरे मामले की जांच में जुटे हैं.

इसे भी पढ़ेंः हत्या के शक में खुदवा दी थी कब्र, वो लड़की साल 4 साल बाद जिंदा मिली

ये बोले एडिशनल सीएमओ
एडिशनल सीएमओ डॉक्टर स्वामी दयाल ने बताया कि एक महिला को उपचार के लिए सिद्धार्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हुई है. इस मामले में मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details