उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हरदोई: इलाज के लिए भटकती रही महिला, खुली अस्पताल प्रबंधन की पोल

By

Published : Oct 20, 2019, 9:37 AM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई में डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई है. जिला महिला चिकित्सालय में एक महिला मरीज इलाज के लिए भटकती रही, लेकिन उसे इलाज नहीं मिला.

इलाज के लिए भटकती रही महिला.

हरदोई:महिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां एक महिला मरीज और उसके परिजन करीब डेढ़ घंटे तक महिला और पुरुष अस्पताल के चक्कर काटते रहे, लेकिन उन्हें इलाज नहीं मिल सका. हालांकि मीडिया के आते ही अस्पताल प्रबंधन ने चौकसी बरती और महिला को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय के ईएनटी विभाग में भेज दिया.

इलाज के लिए भटकती रही महिला.

जिला अस्पताल की लापरवाही

  • जिला महिला अस्पताल में शनिवार को एक महिला मरीज के गले में पड़ी नली बदलनी थी.
  • महिला को लेकर उसके परिजन करीब डेढ़ घंटे तक अस्पताल के चक्कर काटते रहे.
  • कोई भी जिम्मेदार महिला मरीज को देखने और सुनने के लिए तैयार नहीं हुआ.
  • परिजन जब महिला को पुरुष चिकित्सालय लेकर गए तो दोबारा उन्हें महिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया.
  • करीब तीन से चार बार चक्कर काटने के बाद परिवार महिला मरीज को एम्बुलेंस में लेकर बैठा रहा.
  • इसी दौरान अस्पताल परिसर में मीडिया को देखकर अस्पातल प्रबंधन ने महिला मरीज का हाल-चाल लेना शुरू कर दिया.

महिला के पति आकाश ने अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों पर अनदेखी किए जाने का आरोप लगाया. हालांकि अंत में परिजन महिला मरीज को लेकर अस्पताल ले गए.

इसे भी पढ़ें:- बदायूं: महिला जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे एसीएमओ

मैं अपनी पत्नी शिवानी को लेकर डेढ़ घंटे से अस्पताल में घूम रहा हूं, जब जिला पुरुष अस्पताल गया तो उन्होंने महिला में भेज दिया और जब महिला अस्पताल में आया तो वापस पुरुष अस्पताल भेज दिया. कोई भी इलाज नहीं कर रहा है.
-आकाश, महिला मरीज का पति

ABOUT THE AUTHOR

...view details