उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई : पानी भरे गड्ढे में डूबने से वृद्धा की मौत, प्रधान पर लगा ये आरोप

यूपी के हरदोई में शौच को कई वृद्धा की एक गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने जेसीबी से गड्ढों को खुदवाया था. ये बारिश के बाद पानी से भर गए. इसमें ही वृद्ध महिला की डूबने से मौत हो गई.

etv bharat
वृद्धा की मौत

By

Published : Jan 1, 2020, 8:02 PM IST

हरदोई:जिले में शौच को गई एक वृद्धा की एक गड्ढे में गिरकर डूबने से मौत हो गई. पहले परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब वृद्धा को गड्ढे के अंदर पानी में देखा तो ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. वृद्ध महिला को बाहर निकाला गया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच पड़ताल में जुटी है.

गड्ढे में गिरने से वृद्धा की मौत.

गड्ढे में डूबकर मौत

  • यह मामला हरदोई जिले के कोतवाली पिहानी इलाके के गांव कुल्लही का है.
  • वृद्ध महिला छोटी बिटिया (75) शौच के लिए गई थी.
  • एक गड्ढा, जिसमें पानी भरा था, उसमें गिरकर उनकी मौत हो गई.
  • परिजनों ने वृद्ध महिला के घर वापस न लौटने पर काफी खोजबीन की.
  • खोजबीन के दौरान उन्हें गड्ढे में पाया.
  • ग्रामीणों ने किसी तरह वृद्धा को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी.

ग्राम प्रधान पर आरोप
वृद्धा के बेटे बड़े सिंह का कहना है कि ग्राम प्रधान ने जेसीबी से गड्ढे की खुदाई कराई थी. बारिश में यह गड्ढा पानी से भर गया था, जिसमें गिरकर उनकी मां की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें -घर में सोया था परिवार, दम घुटने से पति-पत्नी और बेटी की मौत

एक वृद्ध महिला जिनकी उम्र 75 वर्ष के आसपास थी. वह शौच के लिए अपने घर से गई थीं. पड़ोस में एक गड्ढे में जिसमें पानी भरा था, उसमें गिरकर उनकी मौत हो गई. उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
- अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details