हरदोई: जिले में शिकायतें सुनने पहुंचीं उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर सरकार का बचाव किया. उन्होंने कहा कि अधिकतर क्रीमी लेयर के लोग ही पेट्रोल और डीजल यूज करते हैं. ऐसे लोग अफोर्ड कर सकते हैं. उनसे कुछ अतिरिक्त लिया जा रहा है तो वह पैसा लोगों को दूसरे तरीके से रिटर्न भी किया जा रहा है. प्रदेश सरकार के बजट में महिलाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हो या फिर राज्य सरकार हो, महिलाओं को पहले से ही सुविधाएं दे रही हैं.
हर तरीके से सबके लिए दी जा रही सुविधा
लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में जन शिकायतें सुनने के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने हरदोई जनपद पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि पेट्रोल के दाम भले ही बढ़े हैं, लेकिन सरकार जितना दे रही है, वह सब देखा जाए तो यह कुछ भी नहीं है. सरकार ने कुछ वस्तुओं के दाम बढ़ाए हैं तो काफी चीजों की व्यवस्था भी की जा रही है. आज हर घर में बिजली है, हर घर में गैस है, हर घर में शौचालय है, पानी की व्यवस्था है, किसी चीज की कमी नहीं है. हर तरीके से सबको सुविधा दी जा रही है.