हरदोई: जिले के पोषण पुनर्वास केंद्र में उस समय हंगामा मच गया. जब एक महिला ने खुद के साथ हुई छेड़खानी के बाद छेड़छाड़ करने वाले युवक की सरेआम चप्पल से पिटाई कर दी. काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा अंत में युवक मौका पाकर फरार हो गया. पोषण पुनर्वास केंद्र में महिला अपने बेटे का इलाज कराने आई थी. जहां उसके साथ छेड़छाड़ की घटना हो गई. इस मामले में वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस अधिकारी तहरीर मिलने का इंतजार कर रहे हैं.
क्या है मामला
- मामला जिले के तस्वीरें पोषण पुनर्वास केंद्र की है.
- जहां एक महिला पोषण पुनर्वास केंद्र में महिला अपने मासून बेटे को लेकर इलाज कराने के लिए आई थी.
- इसी दौरान एक युवक ने पोषण पुनर्वास केंद्र में महिला के साथ छेड़खानी की.
- खुद के साथ हुई छेड़खानी के बाद महिला काफी आक्रोशित हो गई और उसने युवक की मौके पर ही चप्पल से पिटाई करनी शुरू कर दी.
- जिसके बाद भीड़ को जुटता देखकर युवक मौके से नौ दो ग्यारह हो गया.
- वहीं अब इस मामले में वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी महिला से तहरीर मिलने का इंतजार कर रहे हैं.
- पुलिस का दावा है कि इस मामले में तहरीर मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.