उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: युवक ने की छेड़छाड़ तो महिला ने चप्पल से की पिटाई - हरदोई क्राइम न्यूज

उत्तर प्रदेश के हरदोई के पोषण पुनर्वास केंद्र में एक महिला ने खुद के साथ हुई छेड़खानी के बाद छेड़छाड़ करने वाले युवक की सरेआम चप्पल से पिटाई कर दी. भीड़ को जुटता देखकर युवक मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

युवक ने की छेड़छाड़ तो महिला ने चप्पल से की पिटाई.

By

Published : Oct 13, 2019, 11:01 PM IST

हरदोई: जिले के पोषण पुनर्वास केंद्र में उस समय हंगामा मच गया. जब एक महिला ने खुद के साथ हुई छेड़खानी के बाद छेड़छाड़ करने वाले युवक की सरेआम चप्पल से पिटाई कर दी. काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा अंत में युवक मौका पाकर फरार हो गया. पोषण पुनर्वास केंद्र में महिला अपने बेटे का इलाज कराने आई थी. जहां उसके साथ छेड़छाड़ की घटना हो गई. इस मामले में वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस अधिकारी तहरीर मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

युवक ने की छेड़छाड़ तो महिला ने चप्पल से की पिटाई.

क्या है मामला

  • मामला जिले के तस्वीरें पोषण पुनर्वास केंद्र की है.
  • जहां एक महिला पोषण पुनर्वास केंद्र में महिला अपने मासून बेटे को लेकर इलाज कराने के लिए आई थी.
  • इसी दौरान एक युवक ने पोषण पुनर्वास केंद्र में महिला के साथ छेड़खानी की.
  • खुद के साथ हुई छेड़खानी के बाद महिला काफी आक्रोशित हो गई और उसने युवक की मौके पर ही चप्पल से पिटाई करनी शुरू कर दी.
  • जिसके बाद भीड़ को जुटता देखकर युवक मौके से नौ दो ग्यारह हो गया.
  • वहीं अब इस मामले में वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी महिला से तहरीर मिलने का इंतजार कर रहे हैं.
  • पुलिस का दावा है कि इस मामले में तहरीर मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- हरदोई: होटल कर्मचारी की दबंगों ने की पिटाई, CCTV में कैद हुई वारदात

पोषण पुनर्वास केंद्र में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला एक युवक को पीट रही है. किस बात को लेकर वाद विवाद हुआ था इस मामले में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. अगर महिला तहरीर देती है तो इस मामले में तहरीर लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी.
-के. जी. सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details