हरदोई: जिले में भी लॉकडाउन के दौरान तमाम संस्थान व दुकानें बंद कर दी गईं थी, तो लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन न होने पाए इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी पुख्ता कर दिए गए थे. वहीं नशे की तमाम सामग्रियों सहित शराब आदि की दुकान व इनकी बिक्री पर भी रोक लगाई गई थी. हालांकि जिले में लॉकडाउन के बाद शराब की दुकानें तो बंद थी, लेकिन फिर भी कुछ एक क्षेत्रों में शराब बिकने की सुनी सुनाई बातों के मद्देनजर अब प्रशासन ने पूर्ण रूप से इन दुकानों को सील कर दिया है. जिससे कि किसी भी सूरत में शराब की कलाबाजारी न होने पाए और शासन के आदेशों से पूर्व शराब की बिक्री पर रोक लगी रहे.
अंग्रेजी और देशी शराब के ठेकों व अन्य नशे की सामग्री बेचने वाली दुकानों को शासन के निर्देशानुसार लॉकडाउन में बंद कर दिया गया था. इसका उद्देश्य लोगों तक नशे की कोई भी सामग्री न पहुंचना था, क्योंकि नशे से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर होती है और इस कोरोना से बचाव के लिए बॉडी का इम्यून सिस्टम मजबूत होना बेहद जरूरी है. इसी उद्देश्य से इन दुकानों व ठेकों को बंद करने निर्देश जारी किए गए थे