उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति के अवैध संबंधों से नाराज पत्नी ने खुद का गला रेता, हालत गंभीर - hardoi news

हरदोई जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में पति के अवैध संबंधों से नाराज पत्नी ने धारदार हथियार से गर्दन काट कर खुदकुशी करने की कोशिश की. आनन-फानन में पड़ोसियों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

पति के अवैध संबंधों से नाराज पत्नी ने खुद का गला रेता
पति के अवैध संबंधों से नाराज पत्नी ने खुद का गला रेता

By

Published : Mar 31, 2021, 6:14 PM IST

हरदोई: कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में पति के अवैध संबंधों से नाराज पत्नी ने धारदार हथियार से गर्दन काट कर खुदकुशी करने की कोशिश की. घर में बच्चों के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर महिला को बाहर निकाला और गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

जानकारी देते एएसपी.

दरअसल, महिला द्वारा धारदार हथियार से अपनी गर्दन काटने का यह मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पंडित पुरवा गांव का है. गांव निवासी अरविंद की पत्नी कोमल ने बुधवार दोपहर घर के अंदर दरवाजा बंद कर धारदार हथियार से गर्दन काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला के गर्दन काटने की घटना के बाद घर में मौजूद बच्चों ने शोर मचाया. चीख-पुकार सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह घर का दरवाजा तोड़ा और लहूलुहान हालत में महिला को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें:-कर्ज के बोझ तले दबे युवक ने की आत्महत्या

बताया जा रहा है कि कोमल के पति के किसी महिला के साथ अवैध संबंध थे, जिसको लेकर दोनों के बीच वाद-विवाद होता था. इसी वाद-विवाद को लेकर कोमल ने धारदार हथियार से गला रेत कर खुदकुशी करने की कोशिश की. मामले की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मामले में परिजनों से पूछताछ में की. अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच-पड़ताल की जा रही है. महिला के परिजनों से तहरीर ली जा रही है. तहरीर मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details