हरदोई : पति ने अपनी पत्नी से मामूली कहासुनी के बाद पहले तो पत्नी को लाठी-डंडों से पीट पीटकर अधमरा कर दिया उसके बाद बेरहमी से उसका गला दबा दिया. पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पति मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि शख्स का घर और ससुराल एक ही गांव में है.
हरदोई में पत्नी की गला घोंटकर हत्या - fight over petty issue
हरदोई में मामूली कहासुनी पर पति ने पत्नी को लाठी-डंडों से पीटा फिर बेरहमी से उसका गला दबाकर भाग खड़ा हुआ. पत्नी की मौके पर हुई मौत. आरोपी की तलाश में पुलिस.
हरदोई के पचदेवरा थाने के ललुआपुर गांव में रहने वाले इन पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई होती रहती थी जिसकी वजह से पत्नी गांव में ही अपने मायके में रह रही थी. पति से लड़ाई के बाद पत्नी अपने मायके में थी वहीं पहुंचकर पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.पत्नी के पिता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
इस बारे में शाहाबाद के सीओ उमाशंकर सिंह ने बताया कि थाना पचदेवरा इलाके के गांव ललुआ पुर में व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है इस मामले में मृतका के पिता ने पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पिता की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी पति की तलाश की जा रही है।