उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पत्नी ने रची प्रेमी के साथ साजिश, पति का घोटा गला - up police news today

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अवैध संबंधों के चलते एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. मृतक की पत्नी का एक युवक के साथ प्रेम संबंध था. प्रेमी महिला से मिलने उसके घर आया था, तभी पति ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला.

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने कर दी पति की हत्या.

By

Published : Aug 4, 2019, 8:35 PM IST

हरदोई: एक बार फिर से त्रिकोणीय प्रेम संबंध के चलते एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. जिले में शनिवार को एक युवक की हत्या हुई थी. पुलिस की जांच में ये बात सामने आई कि मृतक की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी. जानकारी के मुताबिक पति ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था.

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने कर दी पति की हत्या.

पति ने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. प्रेमी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या होने का खुलासा हुआ है.

अवैध संबंध में गई पति की जान-

  • मामला हरदोई जिले के थाना टडियावां इलाके के निरंजन पुरवा गांव का है.
  • युवक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर गला घोटकर कर दी.
  • परिजनों ने पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया था.
  • पूछताछ में सारा मामला खुल कर सामने आ गया.
  • महिला का एक युवक से अवैध संबंध था. रात में वह महिला से मिलने उसके घर आया था.
  • पति ने अपनी पत्नी को युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया.
  • पति ने इसका विरोध किया तो दोनों ने मिलकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.
  • पुलिस की पूछताछ में पत्नी ने सारा राज उगल दिया.

पढें- उन्नाव रेप केस: CBI ने कुलदीप सिंह सेंगर के ठिकानों पर की छापामारी

मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है.

युवक की हत्या पत्नी और उसके प्रेमी ने की थी. दोनों को पति ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, इसलिए दोनों ने उसकी हत्या कर दी. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेजा जा रहा है, जबकि आरोपी प्रेमी की तलाश की जा रही है.
-शैलेंद्र सिंह राठौर, सीओ हरियावां

ABOUT THE AUTHOR

...view details