उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: दर्जी की हत्या का खुलासा, पत्नी और चचेरा भाई निकले कातिल - पत्नी और चचेरे भाई ने की हत्या

यूपी के हरदोई जिले में पुलिस ने दर्जी की हत्या का खुलासा किया है. मृतक के चचेरे भाई के साथ उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे. जानकारी होने पर दर्जी इसका विरोध करता था. पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके चचेरे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

wife killed his husband and arrested
पत्नी और चचेरा भाई निकले कातिल

By

Published : Jul 20, 2020, 2:53 PM IST

हरदोई:जिले में कुल्हाड़ी से काटकर हुई दर्जी की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. दर्जी की हत्या अवैध संबंधों को लेकर की गई थी. दरअसल मृतक की पत्नी से उसके चचेरे भाई के साथ अवैध संबंध थे, जिसको लेकर वह टोका करता था. इसी बात से नाराज मृतक की पत्नी और उसके चचेरे भाई ने रात में सोते समय कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

हरदोई जिले में पुलिस ने दर्जी की हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके चचेरे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. महिला का नाम रीना और युवक का नाम सोनेलाल है. रीना पर अपने पति और सोनेलाल पर अपने चचेरे भाई की हत्या का आरोप है. घटना स्थानीय थाना इलाके के बहोइया खसरौल की है. 45 वर्षीय राम सिंह की विगत 18 जुलाई को घर में सोते समय कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी.

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक यह राम सिंह की दूसरी शादी थी और उसके चचेरे भाई के साथ उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे. राम सिंह को जानकारी होने पर उसने विरोध जताया था. इसी बात को लेकर साजिशन रीना अपने बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई. सोनेलाल ने घर के बाहर सोते समय कुल्हाड़ी से वार कर राम सिंह की निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया किथाना अतरौली इलाके में राम सिंह नाम के शख्स की हत्या हुई थी. इस मामले में उसकी पत्नी और उसके चचेरे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मृतक के चचेरे भाई के साथ उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे. जानकारी होने पर राम सिंह अवैध संबंधों का विरोध करता था. इसी को लेकर कुल्हाड़ी से काटकर सोनेलाल ने उसकी हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details