उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: रिटायर्ड शिक्षक के घर में निकला खजाना, पुरातत्व विभाग करेगा जांच - hardoi latest ]news

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक रिटायर्ड शिक्षक के घर में नींव की खुदाई के दौरान सोने के गहने और चांदी के सिक्के मिले. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गहने और सिक्कों को जब्त कर पुरातत्व विभाग भेज दिया है.

etv bharat
खुदाई के दौरान मिले सोने और चांदी के खजाने.

By

Published : Dec 29, 2019, 3:32 AM IST

हरदोई: जिले में एक रिटायर्ड शिक्षक के घर में नींव की खुदाई के दौरान कुछ गहने और पुराने सिक्के मिले. जमीन से निकले खजाने की सूचना पर स्थानीय पुलिस और राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एसडीएम की निगरानी में गहने और सिक्कों को सील कर दिया गया. अब इसको जांच के लिए पुरातत्व विभाग भेजा गया है, जिसके बाद ही पता चल सकेगा कि यह गहने और सिक्के कितने पुराने हैं. साथ ही इनका क्या पुरातात्विक महत्व है.

खुदाई के दौरान मिले सोने और चांदी के आभूषण.

खुदाई के दौरान मिले सोने के गहने

  • जिले के एक घर की खुदाई के दौरान सोने के आभूषण और चांदी के सिक्के मिले.
  • मामला हरदोई जिले के कोतवाली बिलग्राम इलाके में कस्बा बिलग्राम के मोहल्ला बजरिया का है.
  • कस्बे के रहने वाले शोभित गुप्ता रिटायर्ड शिक्षक हैं और वह अपना घर बनवाने के लिए नींव की खुदाई करा रहे थे.
  • नींव की खुदाई के दौरान अचानक से चांदी के सिक्के और लगभग डेढ़ किलो सोने के आभूषण निकले.
  • इसके बाद खुदाई का काम बंद कर दिया गया.
  • इस बीच किसी ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी, जिसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और एसडीएम पहुंच गए.
  • एसडीएम ने मामले की जांच पड़ताल की, जिसके बाद खुदाई में मिले पुराने सोने के आभूषण और चांदी के सिक्कों को सील कर दिया गया.
  • चांदी के सिक्कों और सोने के आभूषण को पुरातत्व विभाग भेजा गया है ताकि यह पता चल सके कि ये कितने पुराने हैं.

इसे भी पढ़ें- बलिया: दिल्ली-मुम्बई और दिल्ली-कोलकाता रूट पर रेल में होगी 'नो वेटिंग'

कस्बा बिलग्राम के बजरिया मोहल्ले में शोभित गुप्ता के यहां नींव खुदाई के दौरान डेढ़ किलो ज्वेलरी और कुछ चांदी के सिक्के मिले हैं, जिन्हें एसडीएम की उपस्थिति में सील कर दिया गया है. उन्हें पुरातत्व विभाग भेजा जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह खजाना कितना पुराना है और क्या इसका पुरातात्विक महत्व है.
-अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details