हरदोई: जिले की सदर तहसील के भौता कमालपुर गांव में आग लगने से करीब चालीस बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.
हरदोई: गेहूं के खेत में लगी आग, चालीस बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक - फसल जलकर राख
यूपी के हरदोई जिले में एक गांव में आग लगने से चालीस बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई है. ग्रामीणों ने किसी तरह आग को बुझाया. मामले में प्रसाशन ने तहसील को नुकसान के आकलन की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए है.
चालीस बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
नुकसान के आकलन के बाद मिलेगी सहायता
प्रसाशन ने आग लगने की सूचना के बाद तहसील को नुकसान के आकलन की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए है. फिलहाल राजस्व विभाग की टीम मौके पर अग्निकांड से हुए नुकसान का आकलन करने में जुटी हुई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन को जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी, जिसके बाद शासन से अनुमानित सहायता राशि दिलाई जाएगी.