हरदोई:पूरे देश में इस वक्त लोग 'कोरोना योद्धाओं' को अलग-अलग तरीके से धन्यवाद दे रहे हैं. हरदोई जिले में भी लोगों ने कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद और सम्मान करने का एक नया तरीका अपनाया. जिले के लक्ष्मीपुरम में लोगों ने कोरोना योद्धाओं की तुलना भगवान से की. लोगों ने डॉक्टर और पुलिस को भगवान गणेश के रूप में दर्शाते हुए उनका धन्यवाद किया.
कोरोना वायरस महामारी में डॉक्टर, पुलिस और सफाईकर्मी कोरोना योद्धा बनकर सामने आए हैं, जो लोगों की सुरक्षा के लिए दिन-रात लगे हुए हैं. इसी के मद्देनजर लक्ष्मीपुरम वार्ड के लोगों ने कोरोना योद्धाओं को अलग तरीके से धन्यवाद दिया. यहां लोगों ने डॉक्टर और पुलिस को भगवान गणेश के रूप से दर्शाते हुए टीम के लोगों की आरती उताकर उनका स्वागत किया.