उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रसिद्ध कंपनी की एक ही पानी बोतल पर दो-दो एक्सपाइरी डेट, प्रशासन ने किया सीज - Factory Varun Industries

हरदोई में खाद्य विभाग ने एक इंडस्ट्रीज में छापेमारी के दौरान लगभग 30 लाख से अधिक कीमत की पानी की बोतलों को सीज कर दिया है. आखिर प्रशासन ने यह कार्रवाई क्यों की, जानने के लिए पढ़ें खबर.

etv bharat
खाद्य विभाग की छापेमारी कार्रवाई

By

Published : Jul 19, 2022, 5:02 PM IST

हरदोई:जल है तो कल है. बिना पानी के हमारा जीवित रहना नामुमकिन है. लेकिन एक ही पानी की बोतल पर दो-दो एक्सपाइरी डेट हो? ये बात आपको भी सुनने में तोड़ी अजीब लगी होगी. लेकिन हरदोई से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. खाद्य विभाग ने ने मंगलवार को पैकेजिंग और प्रिंटिंग में अनियमित्ता की सूचना पर एक इंडस्ट्रीज में छापेमारी के दौरान लगभग 30 लाख से अधिक कीमत की पानी की बोतलों को सीज कर सैम्पल संग्रहित किया गया है.

खाद्य विभाग की छापेमारी कार्रवाई
संडीला तहसील में मौजूद पेप्सी सहित अक्वाफिना जैसे बहुचर्चित पानी और कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली वरुण इंडस्ट्रीज पर खाद्य विभाग ने छापा मारा. इस दौरान एक्वा फिना ब्रांड के 30 लाख से अधिक कीमत के पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर को सीज कर दिया गया है. जबकि लेबलिंग पैकेजिंग में अनियमितता पाए जाने पर पानी का नमूना संग्रहित किया गया है. वहीं, जिम्मेदारों ने जांच रिपोर्ट प्राप्त होने तक पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर की बिक्री बाजार में न किए जाने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें-फर्जी प्रमाणपत्र से 15 साल से कर रहा था शिक्षक की नौकरी, पुलिस ने भेजा जेल

नगर मजिस्ट्रेट सदानंद का कहना है कि पानी की एक ही बोतल पर बेस्ट बिफोर समय सीमा 9 माह तो यूज्ड बाय समय सीमा एक वर्ष अंकित पाई गई है, जो कि संभव नहीं है. ऐसे में पानी की 2,57,992 बोतलें सीज की गई है, जिनकी अनुमानित कीमत है 30 लाख है. जांच रिपोर्ट आने तक इनकी बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details