हरदोई: शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र की एगवां रेलवे स्टेशन से जुड़ा है इसी रेलवे स्टेशन के करीब की ग्राम पंचायत कचूरा के मतदाताओं ने विशेष रूप से रेलवे प्रशासन की लापरवाही के चलते मतदान का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. मतदाताओं का कहना है कि जब तक रेलवे फाटक नहीं खुलेगा तब तक कोई मतदाता मतदान नहीं करेगा.
ग्रामवासियों ने किया मतदान बहिष्कार
हालांकि क्षेत्राधिकारी शाहाबाद उमाशंकर सिंह ने ग्रामवासियों को समझाने का पूर्ण प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने, मौके पर मौजूद बहुत से असंतुष्ट मतदाताओं की अगुवाई कर रहे ग्राम प्रधान ऊषा देवी के पति ब्रम्हेस कुमार समेत ग्रामवासी सुरेन्द्र पाण्डेय को सीओ ने मनाने का काफी प्रयास किया.
उन्होंने सबके सामने रेलवे के आला अधिकारियों से भी बात की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका.