उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: विवेक हत्याकांड का खुलासा, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार - विवेक हत्याकांड का हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बीते दो दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर एक विवेक नामक युवक की पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने आज आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
विवेक हत्याकांड मामले में पकड़े गए आरोपी

By

Published : Dec 17, 2019, 4:44 PM IST

हरदोई:जनपद में दो दिन पूर्व हुए विवेक हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जमीनी विवाद को लेकर विवेक के चाचा और चचेरे भाई ने लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने हत्यारोपी पिता और पुत्र को हत्या में प्रयुक्त लाठी-डंडों के साथ गिरफ्तार किया है.

विवेक हत्याकांड मामले में पकड़े गए आरोपी.

जमीनी विवाद में युवक की मौत

  • यह हत्याकांड का मामला जनपद के धनिया मऊ गांव का है.
  • अरवल थाना पुलिस ने विवेक हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
  • पुलिस ने महेश नारायण दीक्षित और उसके बेटे सुनीत को गिरफ्तार किया है.
  • विवेक दीक्षित का अपने चाचा महेश नारायण दीक्षित के साथ जमीनी विवाद चल रहा था.
  • विवेक दीक्षित की जमीन पर आरोपी छप्पर डाल रहे थे और विवेक ने इसका विरोध किया.
  • विवेक के चाचा अपने पुत्र और साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से पीटकर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिए.
  • इलाज के दौरान विवेक दीक्षित की मौत हो गई और आरोपी मौके से ही फरार हो गए थे.
  • इस मामले में मृतक के परिजनों ने थाने में तहरीर दर्ज कराई.
  • पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
  • दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.
  • पुलिस का दावा है कि उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई: डिप्रेशन के शिकार युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details