उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः महिला डॉक्टर के संवेदनहीनता का वीडियो वायरल, डीएम ने दिया जांच का आदेश

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कलयुग के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर की संवेदनहीनता का एक मामला सामने आया है. जिला महिला सरकारी अस्पताल की संवेदनहीन महिला डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीज का वीडियो वायरल

By

Published : Jul 18, 2019, 10:13 AM IST

हरदोईः जिले में जिला महिला सरकारी अस्पताल की महिला डॉक्टर की संवेदनहीनता का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवती पेट में दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंचती है. जहां डॉक्टर पीड़ित युवती को देखने की बजाय संवेदनहीन बनी नजर आ रही हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमा अब बैकफुट पर नजर आ रहा है. वहीं घटना का वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है.

सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए आई मरीज का वीडियो वायरल.


क्या है पूरा मामला-

  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो13 जुलाई का जिला महिला अस्पताल का है.
  • जहां युवती निकिता यादव पेट में दर्द होने के बाद अपनी मां और भाई के साथ जिला महिला चिकित्सालय पहुंची थी.
  • पीड़ित परिवार का आरोप है कि इस दौरान अस्पताल में तैनात डॉ. विशी रावत सो रही थी.
  • उनको उठाने पर वह गुस्सा हो गई और उन्होंने बाहर से इंजेक्शन लाने के नाम पर पैसे की मांग की.
  • पैसे न देने पर गुस्साई महिला चिकित्सक ने पीड़ित युवती का इलाज करने से मना कर दिया.
  • इसके बाद महिला चिकित्सक ने उसके साथ मारपीट की और मौके पर पुलिस को बुला लिया.
  • अपनी संवेदनहीनता छिपाने के लिए निकिता यादव और उसके परिवार पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने का मुकदमा भी दर्ज करा दिया.

मैं पेट में दर्द होने पर इलाज के लिए अस्पताल आई थी. जिसके बाद डॉक्टर ने मुझे नहीं देखा और मेरे साथ मार-पीट की.

-निकिता यादव, मरीज

पेशेंट के परिजनों द्वारा डॉक्टर के साथ मारपीट की गई है. डॉक्टर ने मरीज को देखने से मना नहीं किया गया था.

-डॉ. सुबोध, इएमओ, जिला महिला चिकित्साल

एक लड़की मेरे पास शिकायत लेकर आई थी. पूरे मामले में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ को दोनों पक्षों को सुनकर निष्कर्ष निकाल कर कार्रवाई करने के आदेश दिया गया है.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details