उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में लॉकडाउन के दौरान उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, मामला दर्ज - coronavirus update

यूपी के हरदोई में चंगाई सभा के नाम पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

hardoi news
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By

Published : Apr 20, 2020, 9:30 PM IST

हरदोईः प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से बचाव के लिए सख्त कदम उठा रही है. इसके चलते पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे व चर्च आदि धार्मिक स्थल भी बन्द किये गए हैं. तो हरदोई में कुछ लोग अभी भी एहतियात बरतने को तैयार नहीं हैं और धर्म के नाम पर आम लोगों की जान जोखिम में डालने का काम कर रहे हैं.

शहर कोतवाली के बख्तावर पुरवा में लोग यीशु को याद कर उनकी प्रार्थना कर रहे हैं, जिसमें एक कमरे में लगभग 30 लोगों ने हिस्सा लिया. इस सभा को चंगाई सभा के नाम से जाना जाता है. कोरोना वायरस के कारण लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने की अपील की जा रही है, लेकिन इस सभा में लगभग 30 लोग एक दूसरे से सट कर बैठे थे.

प्रार्थना कर धर्म का प्रचार

लोग प्रभु यीशु मसीह की प्रार्थना कर धर्म का प्रचार कर रहे हैं, तो कुछ रोगों को ठीक करने के लिए प्रयास करने में लगे हुए हैं. इस चंगाई सभा यानी कि हीलिंग मीटिंग का आयोजन ईसाई धर्म में रोगियों को ठीक करने के लिए किया जाता है. हालांकि मेडिकल साइंस इसे नहीं मानता.

क्या है चंगाई सभा

चंगाई सभा वो होती हैं जहां यीशु को याद कर रोगियों को ठीक किया जाता है. हालांकि मेडिकल साइंस इसे नहीं मानता है. लेकिन इस सभा का हिस्सा बनकर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं महिलाओं के नाम व पते लिख कर उन्हें घर भेज दिया है.

7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि गुड्डू नाम का एक व्यक्ति इलाज के नाम पर धार्मिक सभा कर रहा था, जिसमें 10 से 12 महिलाएं थी व अन्य पुरुष मौजूद थे. इन सबके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. 7 लोगों के खिलाफ विधिक धाराओं में मामला भी पंजीकृत कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details