हरदोई:दबंग कोटदारों के आतंक और प्रताड़ना से गरीब लाभार्थी आहत हैं. आज भी इन्हें, इनके हक के राशन के नाम पर सिर्फ जिल्लत ही मिलती है. कोटेदार इन गरीब लोगों के साथ गलत बर्ताव करते हैं. लोगों को राशन के नाम पर ठेंगा दिखाया जा रहा है. हालांकि आयोग के जिम्मेदार प्रदेश के सभी लाभार्थियों को सुविधाओं से लाभान्वित किये जाने का दावा जरूर पेश कर रहे हैं.
कोटेदार के खिलाफ भूख हड़ताल
- हरदोई में कोटेदारों की मनमानी का मामला सामने आया है.
- कोटेदार लाभार्थियों के हिस्से का राशन चपत कर जाते हैं.
- गरीब लाभार्थियों को राशन के नाम पर सिर्फ ठेंगा दिखा दिया जाता है.
- कोटेदारों के बर्ताव से नाराज पीड़ितों ने मोर्चा खोल दिया.
- टोंडरपुर ब्लॉक के बंजरिया ग्राम पंचायत के सैकड़ो लोग भूख हड़ताल पर बैठ गये.