हरदोईः दरअसल एक बालक अपने घर के बाहर साइकिल चलाना सीख रहा था. तभी एक युवक बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले गया. बालक के गायब होने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की. खोजबीन के दौरान ग्रामीणों ने अपहरणकर्ता के चंगुल से बालक को छुड़ा लिया और अपहरणकर्ता को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. बालक का अपहरण करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है.
ग्रामीणों ने मुक्त कराया बालक को
बालक के अपहरण का यह मामला हरदोई जिले के कोतवाली बेनीगंज इलाके के खेरवा गांव का है. दरअसल इसी गांव के रहने वाले रामचेला का 9 वर्षीय बेटा शशिकांत घर के बाहर साइकिल चलाना सीख रहा था. इसी दौरान थाना बघौली के आदिलपुर का रहने वाला शिवकुमार बालक को बैग दिलाने के बहाने साइकिल पर अपने साथ बैठा कर ले गया. परिजनों ने बालक शशिकांत की खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला. इस दौरान ग्रामीणों ने एक युवक के साथ उसके बेनीगंज की ओर जाने की बात कही. जिसके बाद ग्रामीणों के साथ परिजनों ने उसका पीछा किया और कमालपुर गांव के पास बालक के साथ उसे पकड़ लिया. बालक का अपहरण करके ले जा रहे युवक के चंगुल से ग्रामीणों ने बालक को मुक्त करा लिया. साथ ही उसे पकड़ कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया.