हरदोई: विद्युत आपूर्ति बाधित होने से नाराज ग्रामीणों ने विद्युत सब स्टेशन पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस मामले में ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले एक महीने से विद्युत आपूर्ति बाधित है और 45 साल पुरानी लाइन गांव में पड़ी है. कभी भी कोई हादसा हो सकता है. इस मामले में विद्युत विभाग के कर्मचारियों से कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन इसका कोई निराकरण नहीं हुआ.
हरदोई: एक महीने से विद्युत आपूर्ति बाधित, नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - हरदोई न्युज
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक महीने से बिजली गांव में बिजली नहीं आ रही है. इससे नाराज गांव वालों ने विद्युत सब स्टेशन पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. आरोप है कि बिजली विभाग से कई बार शिकायत किये जाने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई है.
नाराज गांव वालों ने पावर हाउस पर किया प्रदर्शन
क्या है पूरा मामला:
- म्योढा गांव में बिजली व्यवस्था ठप होने से लोगों को तमाम परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है.
- इनका आरोप है कि इनके पिछले एक महीने से इनके गांव में विद्युत सप्लाई पूरी तरह से बंद है.
- साथ ही 45 वर्ष पूर्व गांव में विद्युत लाइन पड़ी थी जो पूर्णतया जर्जर हो चुकी है.
- बिजली विभाग से कई बार शिकायत की गई और धरना प्रदर्शन भी किया गया.
विद्युत उपकेंद्र सांडी पर म्योढा गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया था पिछले एक महीने से विद्युत सप्लाई पूर्णतया बाधित है एसडीओ और जेई को गांव भेजा गया है और ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करा कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं.
-गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट