उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: चकबंदी प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - villagers opposed the consolidation process

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में चकबंदी प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि उनके पास थोड़ी जमीन है, जो चकबंदी में दब जाएगी और कुछ मेढ़ में चली जाएगी.

etv bharat
ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन.

By

Published : Feb 13, 2020, 11:55 PM IST

हरदोई:जिले में चकबंदी प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. कुंवरपुर गांव के किसानों ने लामबंद होकर अपनी आवाज बुलंद की और जिलाधिकारी को संबंधित ज्ञापन सौंपा.

जानकारी देते ग्रामीण.

हरदोई जिला मुख्यालय पर आज शाहाबाद तहसील की पोस्ट मानपुर और गांव कुंवरपुर के ग्रामीणों ने आकर जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया. ग्रामीणों ने गांव में हुई चकबंदी को निरस्त किए जाने की गुहार जिला प्रशासन से लगाई. उन्होंने कहा कि गांव के किसानों के पास थोड़ी जमीन है और चकबंदी लगने से उनकी जमीनें आधी हो जाएंगी. ऐसे में वह उस जमीन पर क्या बोएंगे और क्या खाएंगे.

ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी
ग्रामीणों ने पास के गांव में हाल ही में चकबंदी प्रक्रिया को निरस्त किए जाने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गांव में अभी तक इस प्रक्रिया को निरस्त नहीं किया गया है, जिसको लेकर सभी ग्रामीणों ने आज जिला मुख्यालय पर आकर प्रदर्शन किया. भविष्य में चकबंदी प्रक्रिया को निरस्त न किए जाने की दशा में वृहद आंदोलन किए जाने और अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी सरकार और प्रशासन को दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details