उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: सरकारी योजनाओं से आखिर क्यों वंचित रह गए ये पांच सौ परिवार - सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना

उत्तर प्रदेश के हरदोई में सरकारी योजनाओं का लाभ बंजारन पुरवा गांव के लोगों को नहीं मिल रहा. इस गांव में पांच से छह सौ परिवार आज भी कच्चे मकान में रहते हैं. ग्रामीणों को न तो सरकारी आवास मिले और न ही शौचालय बनवाए गए.

हरदोई सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार.

By

Published : Aug 16, 2019, 10:54 PM IST

हरदोई:जिले में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों को न तो आवास योजना का लाभ मिला और न ही अन्य योजनाओं का. जिला मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर दूर मौजूद बंजारन पुरवा गांव में छह सौ परिवार आज भी कच्चे मकानों में रह रहे हैं. गांव में न तो शौचालय है और न ही रहने के लिए पक्के मकान.

मामले की जानकारी देते सिटी मजिस्ट्रेट.

नहीं मिला सरकारी योजना का लाभ

  • जिले में बंजारन पुरवा गांव विगत 20 वर्षों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है.
  • इस गांव में करीब पांच से छह सौ परिवार रहते हैं.
  • इन परिवारों को आज तक किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका.
  • सरकार द्वारा शौचालय उपलब्ध कराए जाने की मुहिम की भी पोल खुल गई.
  • यहां न तो किसी को आवास मिला है और न ही शौचालय बने हैं.
  • उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीणों को गैस सिलेंडर भी नहीं मिले हैं.

पढ़ें- हरदोई: पर्यावरण चौक देगा जिले को नई पहचान, आम जनता को किया गया भेंट

सिटी मजिस्ट्रेट को मामले से कराया गया अवगत

  • ग्रामीणों ने प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह सरकारी योजनाएं हम तक नहीं पहुंचाते.
  • ग्रामीणों ने सरकार से इन योजनाओं का लाभ दिलाये जाने की गुहार लगाई है.
  • वहीं इस मामले की विधिवत जानकारी से सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार ने अवगत कराया गया.
  • सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि ग्रामीणों की पात्रता की जांच कराकर उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details