हरदोई:जिले में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों को न तो आवास योजना का लाभ मिला और न ही अन्य योजनाओं का. जिला मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर दूर मौजूद बंजारन पुरवा गांव में छह सौ परिवार आज भी कच्चे मकानों में रह रहे हैं. गांव में न तो शौचालय है और न ही रहने के लिए पक्के मकान.
नहीं मिला सरकारी योजना का लाभ
- जिले में बंजारन पुरवा गांव विगत 20 वर्षों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है.
- इस गांव में करीब पांच से छह सौ परिवार रहते हैं.
- इन परिवारों को आज तक किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका.
- सरकार द्वारा शौचालय उपलब्ध कराए जाने की मुहिम की भी पोल खुल गई.
- यहां न तो किसी को आवास मिला है और न ही शौचालय बने हैं.
- उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीणों को गैस सिलेंडर भी नहीं मिले हैं.