उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: ग्रामीणों ने स्कूल में लगाया ताला, प्राचार्य पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के हरदोई के अहिरोरी विकासखंड के खेरौली गांव में प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों ने प्रधान अध्यापिका की मनमानी के चलते विद्यालय में ताला लगा दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि प्राचार्य महीने में एक दो बार ही विद्यालय आती है.

ग्रामीणों ने स्कूल में लगाया ताला.

By

Published : Jul 20, 2019, 11:41 PM IST

हरदोई:जिले के अहिरोरी विकासखंड के खेरौली प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों ने प्रधान अध्यापिका की मनमानी व भ्रष्टाचार के चलते स्कूल में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि प्राचार्य महोदया महीने में एक दो बार ही विद्यालय आती है, जिससे बच्चों का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है. साथ ही उनका आरोप है कि प्रधान अध्यापिका बच्चों के मिड-डे-मील में भी जमकर भ्रष्टाचार कर रही हैं.

ग्रामीणों ने स्कूल में लगाया ताला.

क्या है पूरा मामला

  • मामला जिले के विकास क्षेत्र अहिरोरी के प्राथमिक विद्यालय खेरौली का है.
  • ग्रामीणों ने प्रधान अध्यापिका की मनमानी व भ्रष्टाचार के चलते विद्यालय में ताला जड़ दिया.
  • ग्रामीणों का आरोप है की प्रधान अध्यापिका सविता वर्मा महीने में एक दो बार ही विद्यालय आती है.
  • प्रधान अध्यापिका जब विद्यालय आती भी है तो विद्यालय में एक-दो घंटे रुककर ही चली जाती हैं.
  • मिड-डे-मील बनता ही नहीं है और जब बनता है, तो जानवरों जैसा खाना बच्चों को दिया जाता है.
  • किसी तरह विद्यालय के एक सहायक अध्यापक ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर ताला खुलवाया और शिक्षण कार्य शुरू करवाया.

प्रधान अध्यापिका के विद्यालय न आने और मिड- डे- मील में सड़ा-गला खाना देने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे. जिससे विद्यालय में ताला लगा दिया था. उन्हें समझा-बुझाकर किसी तरह ताला खुलवाया है. अब शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चल रहा है‌.
-सुशील बाबू,सहायक अध्यापक

ग्रामीणों ने प्रधान अध्यापिका सविता वर्मा पर ढेरों आरोप लगाए हैं. उन्होंने बच्चों को जानवरों जैसा खाना देने व प्रधान अध्यापिका के महीने में एक-दो बार ही विद्यालय आने की बात खुलेआम कही है. मामला संज्ञान में है, जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
-हेमंत राव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details