हरदोई:जिले के अहिरोरी विकासखंड के खेरौली प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों ने प्रधान अध्यापिका की मनमानी व भ्रष्टाचार के चलते स्कूल में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि प्राचार्य महोदया महीने में एक दो बार ही विद्यालय आती है, जिससे बच्चों का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है. साथ ही उनका आरोप है कि प्रधान अध्यापिका बच्चों के मिड-डे-मील में भी जमकर भ्रष्टाचार कर रही हैं.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के विकास क्षेत्र अहिरोरी के प्राथमिक विद्यालय खेरौली का है.
- ग्रामीणों ने प्रधान अध्यापिका की मनमानी व भ्रष्टाचार के चलते विद्यालय में ताला जड़ दिया.
- ग्रामीणों का आरोप है की प्रधान अध्यापिका सविता वर्मा महीने में एक दो बार ही विद्यालय आती है.
- प्रधान अध्यापिका जब विद्यालय आती भी है तो विद्यालय में एक-दो घंटे रुककर ही चली जाती हैं.
- मिड-डे-मील बनता ही नहीं है और जब बनता है, तो जानवरों जैसा खाना बच्चों को दिया जाता है.
- किसी तरह विद्यालय के एक सहायक अध्यापक ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर ताला खुलवाया और शिक्षण कार्य शुरू करवाया.