हरदोई : जिले में मिश्रिख लोकसभा के अंतर्गत बिलग्राम मल्लावां विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों का कहना है कि गंगा नदी के कटान और नदी में अवैध खनन के चलते हमे काफी परेशानी का सामना करना पडता है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है.
हरदोई : गंगा के कटान से परेशान ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
हरदोई के बिलग्राम मल्लावां विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों का कहना है कि गंगा नदी के कटान और नदी में अवैध खनन के चलते ग्रामीणों ने यह कदम उठाया हैं.
ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
क्या है पूरा मामला
- जिले में बिलग्राम मल्लावां विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है.
- गंगा नदी के कटान और नदी में अवैध खनन के चलते ग्रामीणों ने यह कदम उठाया हैं.
- इसके चलते बिलग्राम मल्लावां विधानसभा के मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा है.
- एक मतदान केंद्र पर किसी भी ग्रामीणों ने एक भी वोट नहीं डाला.
- वहीं एक मतदान केंद्र पर 2 वोट ही पड़ने के बाद मतदान का बहिष्कार कर दिया गया.
- ग्रामीणों के मतदान बहिष्कार के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया.
- मौके पर पहुंचे एसडीएम ने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया.
- लेकिन ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है.
उप जिलाधिकारी बिलग्राम सत्येंद्र सिंह का कहना है कि ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर रखा है. उनकी मांग है कि यहां पर डैम बनवाया जाए शराब के ठेके को हटवाए जाएं.