उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः मनरेगा में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों की पिटाई, वीडियो वायरल - हरदोई प्रवासी मजदूरों की पिटाई

यूपी के हरदोई जिले में प्रवासी मजदूरों की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि प्रवासी मजदूर मनरेगा के तहत काम कर रहे थे. तभी गांव के दबंगों ने मजदूरों की पिटाई शुरू कर दी. मजदूरों की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है.

hardoi news
प्रवासी मजदूरों की पिटाई.

By

Published : May 19, 2020, 11:42 AM IST

हरदोईःकोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन में फंसे मजदूर वापस अपने गांव लौट रहे हैं. ऐसे में प्रवासी मजदूरों के लिए गांव में ही मनरेगा के अंतर्गत काम उपलब्ध कराए जाने के आदेश हैं. ऐसे ही हरदोई जिले में मनरेगा स्कीम के तहत काम कर रहे प्रवासी मजदूरों को काम मिला. इन मजदूरों को काम करना तब भारी पड़ गया. जब गांव के तालाब को खोदने गए इन प्रवासी मजदूरों पर कुछ दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया.

प्रवासी मजदूरों की पिटाई.

दबंगों के हमले से घायल प्रवासी मजदूर जान बचाकर किसी तरह मौके से भाग निकले. दबंगों द्वारा मनरेगा श्रमिकों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है. साथ ही दबंगों के खिलाफ शिकायत मिलते ही मामला दर्ज करके कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-हरदोई में डाकिए बने चलते फिरते एटीएम, लोगों तक पहुंचा रहे पैसे

मामले पर जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह पूर्वी ने बताया कि मनरेगा के तहत कुछ मजदूर काम कर रहे थे. कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की है. इस मामले में जिन लोगों को चोटें लगी हैं. उनका मेडिकल कराया जा रहा है. साथ ही इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details