हरदोईः जिले के विकासखंड कोथावां के लोधगढ़ी मजरा रायपुर के ग्रामीण कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठे हैं. इन ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान की तरफ से न ही उन्हें शौचालय और न ही आवास योजना का लाभ दिलाया गया.
आरोप है कि अपात्रों को शौचालय, आवास आवंटित किए जा रहे हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने प्रशासन से आवास और शौचालय दिलाए जाने की मांग की है. साथ ही मांग पूरी न होने पर मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह की चेतावनी भी दी है.
आमरण अनशन पर बैठे ग्रामीण. कलेक्ट्रेट परिसर में अनशन पर बैठे ग्रामीण आक्रोशित हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि वह लोग पात्रता की श्रेणी में आते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी के ने उन्हें सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आवास योजना और शौचालय का लाभ नहीं दिया. वहीं अपात्रों को शौचालय और आवास आवंटित किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- हरदोईः अब प्राथमिक विद्यालयों चलेगी स्मार्ट क्लास, एनीमेशन के जरिए दी जाएगी शिक्षा
इसकी वजह से वह लोग आमरण अनशन करने पर मजबूर हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से इन सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाए जाने की मांग की है. साथ ही साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह आगामी 21 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह कर लेंगे.