उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शर्मनाक: घायल महिला को नहीं मिला स्ट्रेचर, गोद में लेकर भटकते रहे परिजन - हरदोई स्वास्थ विभाग

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अस्पताल की लापरवाही सामने आई है. सड़क हादसे में घायल महिला को अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं मिला, जिसके बाद मजबूर परिजन महिला को गोद में उठाकर काफी देर तक भटकते रहे.

hardoi health department
घायल महिला को नहीं मिला स्ट्रेचर.

By

Published : Mar 12, 2020, 4:51 PM IST

हरदोई: स्वास्थ्य विभाग अपनी उदासीनता को लेकर हमेशा से ही चर्चाओं में रहा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदार स्ट्रेचर नहीं मुहैया करवा पाए. जिसके बाद महिला के परिजन उसे गोद में उठाकर इलाज करवाने के लिए घूमते रहे. किसी ने इस पूरे मामले का वीडिया बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

घायल महिला को नहीं मिला स्ट्रेचर.

हरदोई जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टड़ियावां में गुरुवार को एक घायल महिला को स्ट्रेचर नहीं उपलब्ध कराया जा सका, जिसके बाद महिला के परिजन उसे गोद में उठाकर इलाज करवाने के लिए ले गए. महिला की हालत गंभीर होने पर उसे हरदोई जिला अस्पताल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें-भारत में 73 लोग कोरोना से प्रभावित, UP में हैं इतने मामले

प्राथमिक उपचार करवाने सीएचसी में आई महिला को न ही तो यहां आते समय स्ट्रेचर उपलब्ध कराया जा सका और न ही उसको रेफर करने के बाद बाहर तक ही ले जाने के लिए कोई स्ट्रेचर उपलब्ध कराया गया. 30 से 40 मिनट तक महिला के परिजन उसे गोद मे उठाए घूमते रहे. इससे पहले भी मरीजों को स्ट्रेचर न मिलने के वीडियो वायरल हो चुके हैं.वहीं इस पूरे मामले पर सिटी मजिस्ट्रेट जंगबहादुर यादव ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details