हरदोई: स्वास्थ्य विभाग अपनी उदासीनता को लेकर हमेशा से ही चर्चाओं में रहा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदार स्ट्रेचर नहीं मुहैया करवा पाए. जिसके बाद महिला के परिजन उसे गोद में उठाकर इलाज करवाने के लिए घूमते रहे. किसी ने इस पूरे मामले का वीडिया बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
हरदोई जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टड़ियावां में गुरुवार को एक घायल महिला को स्ट्रेचर नहीं उपलब्ध कराया जा सका, जिसके बाद महिला के परिजन उसे गोद में उठाकर इलाज करवाने के लिए ले गए. महिला की हालत गंभीर होने पर उसे हरदोई जिला अस्पताल भेज दिया गया.