उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: इन बच्चों का हुनर देखकर आप रह जाएंगे हैरान - hadoi viral video

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सनफरा प्राथमिक विद्यालय के बच्चे अपने हुनर को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल इन बच्चों का सोशल मीडिया पर पीटी करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.

सुर्खियों में प्राथमिक विद्यालय के बच्चे.

By

Published : Sep 27, 2019, 11:43 PM IST

हरदोई: कहते हैं कि हुनर उम्र का मोहताज नहीं होता. गुरु की अच्छी शिक्षा शिष्यों के हुनर को निखार ही देती है. हरदोई में 6 साल से 8 साल तक के बच्चों के हुनर की ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिन्हें देखकर हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है. दरअसल वायरल वीडियो में बच्चे पीटी करते दिख रहे हैं.

सुर्खियों में प्राथमिक विद्यालय के बच्चे.


वायरल वीडियो में नन्हे-मुन्ने बच्चों को देख सकते हैं कि किस तरह से अपने हुनर का जलवा दिखा रहे हैं. इनकी पीटी और परेड देखकर हर कोई दांतों तले अंगलियां दबाने को मजबूर है. दरअसल कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद इस स्कूल के बच्चों ने जमकर सुर्खियां बटोरी.

ये भी पढ़ें- हरदोई: लड़की को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

यह विद्यालय हरदोई जिले के विकासखंड सांडी के सनफरा गांव का है. यहां के बच्चे अपने हुनर को लेकर सुर्खियों में हैं. वर्तमान समय में स्कूल में 138 बच्चे हैं. इन सभी बच्चों की उम्र 6 साल से 8 साल के बीच है. विद्यालय के शिक्षक रसूल अहमद की तैनाती 6 महीने पहले इस विद्यालय में हुई थी, लेकिन उन्होंने बच्चों को 6 महीने में ही ट्रेंड कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details