उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद का आतंकवादियों के खिलाफ मानव बम बनाने वाला वीडियो वायरल - वीडियो वायरल

बीजेपी महिला सांसद डॉ. अंजू बाला का मानव बम बनाकर आतंकवादियों का सफाया करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद महिला सांसद अब भी अपने उस बयान पर कायम हैं.

सांसद डॉ. अंजू बाला का वीडियो वायरल

By

Published : Mar 3, 2019, 10:54 PM IST

हरदोई : मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र की महिला सांसद का पुलवामा हमले के बाद एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वह मानव बम बनकर आतंकवादियों का सफाया करने की बात भीड़ से कहती नजर आ रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद महिला सांसद अब भी अपने उस बयान पर कायम हैं. हालांकि, उनका कहना है कि पुलवामा हमले के बाद दिल में भरे गुस्से के कारण उन्होंने मानव बनने की बात की थी और आज भी वह अपनी इस बात पर कायम हैं.

वायरल वीडियो में मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र की बीजेपी महिला सांसद डॉ. अंजू बाला जिले के भरावन ब्लॉक के झिंझोली गांव में एक जनसभा को संबोधित कर रही हैं. वीडियो में महिला सांसद अंजू बाला आतंकवादियों के सफाई के लिए खुद को मानव बम बना कर आतंकवादियों के खिलाफ इस्तेमाल करने की बात कहती नजर आ रही हैं. महिला सांसद के मानव बम बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर 26 फरवरी से वायरल हो रहा है.

सांसद डॉ. अंजू बाला का वीडियो वायरल


महिला सांसद का कहना है कि वह जम्मू की बेटी हैं और वह देश के लिए कुर्बान होने के लिए तैयार हैं. उत्तर प्रदेश की बहू हैं. देश को अगर उनकी जरूरत पड़ती है, तो वह मानव बम बनने को तैयार हैं. उनका कहना है कि अगर उसका इंसान एक मानव बम बनकर 42 लोगों को मारता है तो आपकी अपनी सांसद को ऐसा ताकतवर मानव बम बनाना कि वह 1000 उग्रवादी खत्म करके आए.

सांसद के मानव बम बनाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं जब इस मामले पर बीजेपी महिला सांसद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह जम्मू के कठुआ की रहने वाली हैं और उन्होंने इन घटनाओं को काफी करीब से देखा है. पुलवामा हमले की घटना के बाद वह काफी गुस्से में थीं, लेकिन आज भी वह अपनी मानव बम बनने की बात पर कायम हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details