हरदोई: जिला प्रशासन भले ही कच्ची शराब बिक्री पर अंकुश लगाने का दावा करे, लेकिन जिले में प्रशासन के सभी दावों की पोल खुलती दिख रही है. दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें खुलेआम कच्ची शराब बेची जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
हरदोई में खुलेआम बिक रही अवैध कच्ची शराब, वीडियो वायरल - youth sale raw wine
हरदोई जिले के कोतवाली हरपालपुर इलाके के धर्मपुर गांव से एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक हाथ में कच्ची शराब लेकर गांव-गांव घूमते हुए खुलेआम बिक्री करता दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
वीडियो वायरल
गांव में कच्ची शराब बनाकर बेचने का वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. टीम को निर्देश दिया गया है कि मौके पर जाकर वीडियो में जो युवक शराब बेचता दिख रहा है उसके खिलाफ और अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.
-कपिल देव सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक