उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः दो पक्षों की मारपीट का वीडियो वायरल, आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस - दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल

यूपी के हरदोई में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है.

के जी सिंह अपर पुलिस अधीक्षक

By

Published : Oct 7, 2019, 10:59 PM IST

हरदोईः कोतवाली देहात क्षेत्र के पिहानी चुंगी पर हुई मारपीट का वीडियो किसी ने वायरल कर दिया, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस युवकों की पहचान में जुटी है और कार्रवाई की बात कह रही है.

हरदोई में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल.


दो पक्षों के बीच मारपीट का यह मामला हरदोई जिले के कोतवाली देहात इलाके के पिहानी चुंगी का है, जहां दो पक्ष आपस में मारपीट कर रहे थे. तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं, किस तरह से दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ मारपीट कर रहे हैं. मारपीट की सूचना मिलते ही पिहानी चुंगी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों के चारों युवकों को छुड़ाया और पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया था.

पढ़ेंः-हरदोईः जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने की युवक की हत्या

पिहानी चुंगी पर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. मैने भी उस वीडियो को देखा है., जिसमें पुलिसकर्मियों ने उन्हें छुड़ाया और अपने साथ ले गए. इस मामले में युवकों की तस्दीक कराई जा रही है, तहरीर प्राप्त होने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
-के. जी. सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details