हरदोई:पिहानी नगर पालिका अध्यक्ष के पैरों के आगे सिर रखे एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ दिखाई पड़ रहा है. इस दौरान कुछ बात होती है, फिर नगर पालिका अध्यक्षा उसको उठने को कहती हैं. इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर में तमाम तरह की चर्चा आम हैं. हालांकि, सफाईकर्मी ने इस मामले के तूल पकड़ने के बाद महिला चेयरमैन को अपनी मां का दर्जा देते हुए मामले पर पर्दा डाल दिया. लेकिन, वीडियो में जो दिख रहा है, उससे कुछ और ही जाहिर हो रहा है.
बताया गया कि पिहानी नगर पालिका में तैनात सफाईकर्मी राजाराम से कोई गलती हो गई. इससे नाराज नगर पालिका अध्यक्ष शाहीन बेगम ने उसको आवास पर बुलाकर फटकार लगाई. फिर सफाईकर्मी ने उनके पैरों के पास हाथ जोड़कर सिर रख दिया. इस दौरान कुछ लोग बीच में बात करते नजर आ रहे है, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जोकि चर्चा में है. वायरल वीडियो में चेयरमैन बाद में सफाईकर्मी से उठने के लिए कहती हैं. फिलहाल, इस दौरान उनके आवास पर बैठे किसी शख्स ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस पर नगर और जिले के लोग तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.