उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चेयरमैन के पैरों पर गिरकर माफी मांग रहे सफाईकर्मी का वीडियो वायरल, नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया साजिश - video of sweeper and chairman viral

हरदोई में एक सफाईकर्मी नगर पालिका के चेयरमैन के पैरों पर गिरकर माफी मांग रहा है. इस दृश्य को वहां किसी शख्स ने वीडियो में कैद कर लिया और वायरल कर दिया. अब यह वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

हरदोई
हरदोई

By

Published : Jul 15, 2023, 1:36 PM IST

चेयरमैन के पैरों पर गिरकर माफी मांग रहे सफाईकर्मी का वीडियो वायरल

हरदोई:पिहानी नगर पालिका अध्यक्ष के पैरों के आगे सिर रखे एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ दिखाई पड़ रहा है. इस दौरान कुछ बात होती है, फिर नगर पालिका अध्यक्षा उसको उठने को कहती हैं. इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर में तमाम तरह की चर्चा आम हैं. हालांकि, सफाईकर्मी ने इस मामले के तूल पकड़ने के बाद महिला चेयरमैन को अपनी मां का दर्जा देते हुए मामले पर पर्दा डाल दिया. लेकिन, वीडियो में जो दिख रहा है, उससे कुछ और ही जाहिर हो रहा है.

बताया गया कि पिहानी नगर पालिका में तैनात सफाईकर्मी राजाराम से कोई गलती हो गई. इससे नाराज नगर पालिका अध्यक्ष शाहीन बेगम ने उसको आवास पर बुलाकर फटकार लगाई. फिर सफाईकर्मी ने उनके पैरों के पास हाथ जोड़कर सिर रख दिया. इस दौरान कुछ लोग बीच में बात करते नजर आ रहे है, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जोकि चर्चा में है. वायरल वीडियो में चेयरमैन बाद में सफाईकर्मी से उठने के लिए कहती हैं. फिलहाल, इस दौरान उनके आवास पर बैठे किसी शख्स ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस पर नगर और जिले के लोग तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

इस पूरे मामले के बाद सफाईकर्मी द्वारा इस मामले को घुमाते हुए घटना को नकार दिया गया और चेयरमैन को अपनी मां का दर्जा देते हुए बात को घुमा दिया. वहीं, चेयरमैन शाहीन बेगम ने वाइरल वीडियो को उनके खिलाफ रची साजिश बताया है.

यह भी पढ़ें:कबीर मठ के महंत विवेकदास समेत नौ के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानिये पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details