हरदोई: जिले के विकासखंड शाहाबाद के एक प्राथमिक विद्यालय में कुछ लोगों के धूम्रपान करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. बीएसए ने बताया कि ग्रामीणों ने इस वीडियो की पुष्टि की है. खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच सौंपी गई है. बीएसए का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.
प्राथमिक विद्यालय चंदूपुर खैराई में धूम्रपान. महत्वपूर्ण बिंदु
- हरदोई में एक प्राथमिक विद्यालय में कुछ लोगों के धूम्रपान करने का वीडियो वायरल हुआ है.
- मामले का संज्ञान लेते हुए बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं.
- बीएसए का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
जानें पूरा मामला
मामला जिले के विकासखंड शाहाबाद के प्राथमिक विद्यालय चंदूपुर खैराई का है. विद्यालय में बैठकर कुछ लोगों के धूम्रपान करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग विद्यालय में बैठकर शराब और सिगरेट का सेवन कर रहे हैं. बीएसए हेमंत राव के मुताबिक उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी से फोन पर बात की है. खंड शिक्षा अधिकारी ने उन्हें बताया कि ग्रामीणों ने वीडियो की पुष्टि की है.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
बीएसए हेमंत राव ने बताया कि प्रथमदृष्टया मिली जानकारी के मुताबिक विद्यालय की रसोइया का पति यहां कच्ची शराब बनाता है. इस दौरान वहां शराबियों की भीड़ जुटती है और धूम्रपान किया जाता है. किसी ने इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी को मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.