उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video: कोतवाल की गुंडई, पैसे मांगने पर रेस्टोरेंट मालिक के जड़ा थप्पड़ - रेस्टोरेंट संचालक को कोतवाल ने मारा थप्पड़

हरदोई में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुलिसकर्मी रेस्टोरेंट मालिक को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

थप्पड़ मारने का वायरल वीडियो
थप्पड़ मारने का वायरल वीडियो

By

Published : Jul 15, 2023, 6:11 PM IST

थप्पड़ मारने का वायरल वीडियो

हरदोई: जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग आपस में बात कर रहे हैं. इन सभी में एक सिपाही भी है. बातचीत के दौरान एक युवक अपने सामने खड़े युवक के थप्पड़ मार देता है. इसके बाद थप्पड़ मारने वाला व्यक्ति हाथ में पैसे लेकर पीछे की तरफ आता है. जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में थप्पड़ मारने वाला व्यक्ति संडीला कोतवाल है. लोग इस वीडियो को पुलिस और कोतवाल की गुंडई बताकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं.


रेस्टोरेंट के संचालक नईम अली ने बताया कि संडीला कोतवाल उसके रेस्टोरेंट में परिवार सहित आए थे. इस दौरान नित्यानंद सिंह नशे में धुत थे. इसीलिए स्टाफ ने उनको पहचाना नहीं. उनका परिवार खाना खाने के बाद जाने लगा. तभी उसके बड़े भाई नफीस ने कोतवाल से काउंटर पर पैसे देने के लिए कह दिया. जिससे नाराज संडीला कोतवाल ने उसके थप्पड़ मार दिया. उसने उच्चाधिकारियों से मामले में कार्रवाई की मांग की है.

वहीं, एसपी राजेश द्विवेदी हरदोई ने बताया कि रेस्टोरेंट मालिक का भाई नशे की अवस्था में ग्राहकों के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार कर रहा था. इसी तरह उसने सादी वर्दी में वहां मौजूद कोतवाल से भी अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया. उसी दौरान ये वाकया घटित हुआ है. फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है. सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Watch Video: बिजली के खंभे पर चढ़कर किशोर ने गंगा में लगाई छलांग

यह भी पढ़ें: Watch Video: चुपके से कॉलोनी में पहुंचा मगरमच्छ, फिर देखिए क्या हुआ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details