हरदोईःजिले में एक वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप है. वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी शराब पीते नजर आ रहे हैं. सभी पुलिसकर्मी वर्दी में हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र का है. अपर पुलिस अधीक्षक ने मामला संज्ञान में आने पर जांच के आदेश दिए हैं.
पुलिस कर्मियों का शराब पीने का वीडियो वायरल, जांच के आदेश - वायरल वीडियो
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ पुलिसकर्मी शराब पीते नजर आ रहे हैं. अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
पचदेवरा क्षेत्र का वीडियो
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनंगपुर का है. वीडियो में अनंगपुर गांव में शराब के ठेके पर तीन पुलिसकर्मी शराब पीते नजर आ रहे हैं. तीनों वर्दी में हैं. पुलिसकर्मियों के बावर्दी शराब पीने की वीडियो किसी ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लीं और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने पूरे मामले की जांच सीओ शाहाबाद राकेश वशिष्ठ को सौंपी है.