उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस 2023 पर मौलाना का विवादित बयान, कहा-ऐसी आजादी को मैं... - मौलाना के विवादित बयान का वीडियो वायरल

हरदोई में स्वतंत्रता दिवस पर एक मौलाने का जहर उगलने वाला भाषण वायरल हो रहा है. उसका यह वायरल वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, एसएसपी ने कहा कि तथ्यों की जांचकर कार्रवाई की गई है.

हरदोई
हरदोई

By

Published : Aug 19, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Aug 19, 2023, 7:08 PM IST

मौलाना का स्वतंत्रता दिवस पर विवादित बयान की वीडियो वायरल

हरदोई: टड़ियावां इलाके में एक मौलाना का विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें मौलाना ऐसी कई चीजों को लेकर विवादित भाषण दे रहा है. वह ऐसी आजादी पर कल भी और आज भी लात मारने की बात कह रहा है. साथ ही वीडियो में इस देश के चप्पे-चप्पे पर अपना हक होने की बात कह रहा है. उसने कहा कि कुर्बानियों के बाद भी हमसे वतनपरस्ती का सबूत मांगा जा रहा है. मौलाना का यह वायरल वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

टड़ियावां थाना क्षेत्र के कस्बा गोपामऊ के लाल पीर मस्जिद के मदरसे में मौलाना अब्दुर्रहमान जामई ने 15 अगस्त को एक भाषण दिया. उनका जहर उगलने का यह वीडियो वायरल हो गया है. भाषण में मौलाना ने कहा कि विशेष समुदाय को परेशान किया जा रहा है और उनके हर काम पर पाबंदी लगाई जा रही है. ऐसी आजादी पर हम कल भी लात मारते थे और आज भी लात मारते हैं. हमें मजहबी आजादी चाहिए और जानओ माल व इज्जत-आबरू की हिफाजत चाहिए. इबादतगाहों और साहिबे इस्लाम की हिफाजत चाहिए. मौलाना ने कहा कि नौजवान दोस्तों ये क्या जम्हूरियत का खून नहीं है और सेकुलरिज्म का मजाक नहीं है. मौलाना के भाषण का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया.

इस मामले में एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि ये एक वक्तव्य वायरल हो रहा है. वीडियो गोपामऊ का है. इसमें तथ्यों की जांच की गई और सीआरपीसी के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि मौलाना अब्दुर्रहमान जामई के खिलाफ चालान काटा गया है.

यह भी पढ़ें:इंस्टाग्राम की पोस्ट पर बरेली में बवाल, हिंदू-मुस्लिम किशोर समेत 35 को हिरासत में लिया

Last Updated : Aug 19, 2023, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details